Indore news: आम जनता के लिए डाक विभाग संचालित कर रहा – बचत खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, दुर्घटना बीमा आदि

bhawna_ghamasan
Updated on:

इंदौर। डाक विभाग इंदौर परिक्षेत्र ने ‘डाक सेवा को जन सेवा’ में बदलतेे हुए अनेक नई सुविधाओं की जानकारी दी। विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, बचत बैंक खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत बैंक खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, समूह दुर्घटना बीमा योजना, डाक जीवन बीमा, मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा और आधार कार्ड अपडेशन का कार्य संतोषप्रद तरीके से किया जा रहा है।

यह जानकारी पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने डाक कुंज सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सभी लघु बचत योजनाएं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से डाक विभाग द्वारा संचालित की जाती है एवं डाक विभाग के विशाल नेटवर्क द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी सर्वसुलभ है।

बचत बैंक : आमजन को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें छोटी बचत कर वित्तीय समावेशन से जोडऩे हेतु बचत खाता एक सशक्त माध्यम है। इसमें 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है, जो अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है। बचत बैंक खाते में मात्र 500 रुपए में एटीएम एवं ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी दी जा रही है ।

सुकन्या समृद्धि योजना : छोटी बालिकाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी, छोटी बालिकाओं के सुरक्षित, सृजनशील एवं सम्मानपूर्ण भविष्य हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें दिनांक 1 जुलाई 23 से 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख जमा कर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आयकर में छूट भी ली जा सकती है। इस योजना में प्रतिमाह 2000 की जमा राशि पर पूर्ण परिपक्वता अवधि पश्चात 10.78 लाख रुपए प्राप्त होंगे। इन्दौर परिक्षेत्र में वर्ष 22-23 में 70,000 को व इस वर्ष प्रथम तिमाही में लगभग 9000 बालिकाओं सुकन्या समृद्धि खाता से जोड़ा एवं योजना के प्रारंभ से अभी तक लगभग 10 लाख बेटियों के सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने में सहयोग किया गया है। इन्दौर परिक्षेत्र में अभी तक 709 सुकन्या ग्राम घोषित किय जा चुके हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र : महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और अधिक ब्याज देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह योजना प्रारंभ की है। इस योजना में 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देय है, जिसकी गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज गणना अनुसार की जाएगी एवं अधिकतम 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। 6 माह बाद खाता बंद करने की सुविधा भी है। 2 लाख के निवेश पर परिपक्वता पर 32044 ब्याज प्राप्त होगा। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी पहल है। आज दिनांक तक इन्दौर परिक्षेत्र में लगभग 12500 खाते खोले जा चुके हैं, जिसमें लगभग 90 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है।

आवर्ती जमा : लघु बचत के लिए आवर्ती जमा भी एक बहुत ही लाभप्रद योजना है इसकी ब्याज दर 1 जुलाई 23 से 6.2 से बढ़ाकर 6.5 कर दी गई है। इस योजना का इस्तेमाल आप एक गुल्लक की तरह कर सकते हैं। 1000 प्रतिमाह की आपकी बचत पांच साल बाद मेच्युरिटी पर 70 हजार 989 रुपए की हो जाएगी। बचत खाते से स्वत: अंतरण की सुविधा उपलब्ध है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.2 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर के साथ यह योजना काफी लाभप्रद है। एकमुश्त जमा राशि पर त्रैमासिक ब्याज प्राप्त होता है। 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि एवं बचत खाते से स्वत: अंतरण की सुविधा उपलब्ध है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक : डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अब डोर स्टेप बैंकिग सेवा द्वारा बैंक खाता खोलने, जमा, निकासी, फंड ट्रांन्सफर, बिल भुगतान आदि की सुविधा दे रहा है। आसान एवं सुलभ मोबाइल एप द्वारा समस्त मोबाइल बैकिंग सुविधा उपलब्ध। यह सुविधा पोस्टमैन, ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से इन्दौर परिक्षेत्र के हर जिले, कस्बे और गांव के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम अकाउंट रु. 149/- में खोला जा सकता है, जो की अन्य बैंकों की तुलना में कम है। अभी इन्दौर परिक्षेत्र ने मात्र 2 माह में 3 लाख प्रीमियम खाते खोले है, जिसमें से अधिकांश प्रधानमंत्री सम्मान निधी योजना, लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से घर बैठे राशि प्राप्त हो रही है।

समूह दुर्घटना बीमा : इसमें मोटर इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल कवर एवं हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। एक्सीडेंटल कवर के अंर्तगत ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी में मात्र रुपए 399 में 10 लाख का बीमा किया जा रहा है ।

डाक जीवन/ग्रामीण डाक जीवन बीमा : डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम में हाई बोनस ग्राहकों को दे रहा है। वर्ष 1884 से प्रारंभ इस योजना में इसमें अब केंद्र और राज्य सरकारों, रक्षा और अर्ध-सैन्य सेवाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, शैक्षणिक संस्थानों, स्थानीय निकायों, पेशेवरों 1/4 जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एमबीए, वकील आदि 1/2 और कंपनियों के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अंतर्गत आयकर में छूट। वित्तीय वर्ष 22-23 में इन्दौर परिक्षेत्र में डाक जीवन बीमा की 85.30 करोड़ प्रीमियम के साथ 9323 पॉलिसी का व्यवसाय प्राप्त किया है। इसी प्रकार ग्रामीण डाक जीवन बीमा की 19.38 करोड़ की प्रीमियम के साथ 12,329 पॉलिसी का व्यवसाय प्राप्त किया है।

मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा : पार्सल ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देेश्य से ग्राहकों को घर बैठे पार्सल बुकिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा प्रारंभ की है, जिसमें अभी तक 8770 पार्सल बुक किए गए है। इन्दौर परिक्षेत्र में यह सुविधा वर्तमान में इन्दौर, पीथमपुर, उज्जैन व मंदसौर शहर में प्रारंभ हो चुकी है शीघ्र ही परिक्षेत्र के सभी जिला मुख्यालय में इस सुविधा का विस्तार प्रस्तावित है।

विदेश पार्सल सेवा : विदेशों में प्रेषण करने हेतु डाकघर में आए स्पीड पोस्ट/बिजनेस पार्सल/एयर पार्सल, इंटरनेशनल ट्रेक्ड पैकेट सर्विस, आईटीपीएस की सुविधा उचित दरों पर दी जा रही है। प्रायवेट कंपनी की तुलना में डाक विभाग की पार्सल प्रेषण दरें किफायती भी है।

पार्सल पैकेजिंग : डाकघर में ग्राहकों को पार्सल की पैकेजिंग की सुविधा सर्वप्रथम इन्दौर जीपीओ में उपलब्ध कराई जा रही है एवं इसे परिक्षेत्र के सभी प्रधान डाकघरों में शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लक पार्सल के लिए ग्राहक मोबाइल पार्सल वेन को फोन करके बुला सकते हैं।

डाक घर निर्यात केंद्र : संपूर्ण निर्यात संबंधी प्रक्रिया के लिए डाक विभाग का डाक निर्यात केंद्र निर्यातकों को डाक को विदेशों में प्रेषण करने में, पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट (पीबीई) एवं अन्य दस्तावेजों को पूरा करने में मदद करता है। इन्दौर परिक्षेत्र में अभी इन्दौर जीपीओ में डाक निर्यात केंद्र प्रारंभ किया गया है।

आधार इनरालमेंट/अपडेशन : इन्दौर परिक्षेत्र में 142 डाकघरों में आधार केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर अधार इनरालमेंट, अद्यतन की सारी सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही है। इन्दौर शहर में कुल 22 डाकघरों में आधार इनरालमेंट/अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। आधार अपडेशन का कार्य जीपीओ-1, मनोरमागंज, कलेक्ट्रोरेट, खातीवाला टैंक, इंडस्ट्रीयल स्टेट, नंदानगर, आरएसएस नगर, कनाडिय़ा रोड, गुरुनानक चौक, लोकमान्य नगर, क्लाथ मार्केट, सुदामा नगर, राजेन्द्र नगर, आर्मी हेडक्वाटर, विजय नगर, बिजासन रोड, जीपीओ-2, वल्लभनगर इंदौर में किया जा रहा है।प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने अग्रवाल का स्वागत किया।