इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पुरानी वस्तुओ को पुनः उपयोग का अभियान 25 सितम्बर से 02 अक्टुबर 2020 तक चलाया जा रहा है, इसी क्रम में स्वच्छता के साथ-साथ 4 आर (रिफयूज, रिडयूज, रियुस, रिसाकल) पर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत निगम द्वारा शहर के नागरिको को इंदौर में स्वच्छता में किये जा रहे सहयोग के साथ ही अपने घरो/संस्थानो से निकलने वाली पुरानी वस्तुओ का बेकलाईनो व उद्यान में आकर्षित सजावट हेतु उपयोग में लाने के लिये बनाया जा रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसके तहत इंदौर अभियान के तहत 4 आर (रिफयूज, रिडयूज, रियुस, रिसाकल) पर इंदौर कार्य कर रहे है, इस अभियान से जुडने के लिये नागरिको को प्रेरित किया जा रहा है इस अभियान में नागरिक अपने घर/संस्थान से निकलने वाली पुरानी वस्तुओ से बेकलाईन व गार्डनो में सजावट का सामान बनाए और उस बेकलाईन व गार्डन के साथ सेल्फी लेकर सोशल मिडिया के साथ ही स्वच्छ इंदौर के टवीटर, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक अकाउण्ट पर पोस्ट करे, ताकि इंदौर के अन्य जागरूक नागरिको भी इस अभियान से जुडे। इस अभियान के तहत नागरिक के घरो व संस्थानो से निकलने वाली अनुपयोगी सामानो का पुनः उपयोग भी होगा और जहां पहले बेकलाईनो में गंदगी हुआ करती थी, वहां पर निगम द्वारा अभियान चलाकर सफाई कराई गई व नागरिको द्वारा बेकलाईनो की सजावट भी की जा रही है।