पुर्तगाल: Pfizer वैक्सीन लगाने के 48 घंटे बाद हेल्थ वर्कर की मौत

Share on:

हर कोई कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है वहीं कई देशों में तो वैक्सीन लगना भी शुरू हो चुकी हैं। लेकिन अभी हाल ही में वैक्सीन को लेकर डॉक्टर्स की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि अभी हाल ही में इस वैक्सीन से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा हैं। बताया जा रहा है कि पुर्तगाल में एक हेल्थ वर्कर के Pfizer वैक्सीन लेने के 48 घंटे के भीतर मौत हो गई है।

ये मामला 41 वर्षीय हेल्थ वर्कर सोनिया असेवेडो के साथ हुआ है। दरअसल, उन्हें वैक्सीन का शॉट देने के 48 घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की इस वैक्सीन के डोज़ को लेने के बाद किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नज़र नहीं आए थे। लेकिन उनकी मौत भी अचानक हो गई। फिलहाल सोनिया की ऑटोप्सी की गयी है और मौत की वजह पता लगाई जा रही है। इस मामले के अलावा भी फिनलैंड और बुल्गारिया में भी अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार, उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी या साइड इफेक्ट नहीं था और वे स्वस्थ बतायी जा रहीं हैं। बता दे, सोनिया के पिता अबिलियो असेवेडो ने बताया कि वह एकदम ठीक थी, उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं थी। उसे कोविड के लक्षण नहीं थे और एक ही दिन पहले उसे कोरोना वैक्सीन दी गयी थी। मुझे नहीं पता उसे क्या हुआ है बस मुझे जवाब चाहिए कि उसकी मौत कैसे हुई। दरअसल, सोनिया दो बच्चों की मां भी थीं।

जानकारी के मुताबिक, पुर्तगाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ऑनकोलॉजी द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सोनिया को 30 दिसंबर को वैक्सीन दी गयी थी और 1 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गई। दरअसल, उनमें में वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नज़र नहीं आए थे। इसके अलावा ड्रग एजेंसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बॉग्डन किरिलोव ने बताया कि 4 लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए। जिन लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए, उनमें से दो को दर्द और दो में सुस्ती और तापमान में वृद्धि की परेशानी देखी गई।