राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में हाल ही में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि लगातार इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रहा है ऐसे में अभी तक राज कुंद्रा सहित 11 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस केस में लगातार लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। साथ ही इस केस में किस किस का हाथ है उनके भी नाम धीरे धीरे सामने आ रहे हैं।
ऐसे में अभी हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आपको बता दे, शर्लिन चोपड़ा ने ये कहकर फिर हैरान कर दिया कि इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच टीम को बयान देने वाली पहली शख्स थीं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल / वॉट्सएप/ ईमेल कर रहे हैं यह कहकर कि मैं आगे आकर इस विषय पर कुछ कहूँ।
आप को बता दूँ कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस विषय पर बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूँ। pic.twitter.com/9xwlOnVeT6— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) July 22, 2021
आप देख सकते है वीडियो में एक्ट्रेस ये कह रही हैं कि पिछले काफी समय से उन्हें पत्रकार राज कुंद्रा के मामले में कुछ कहने के लिए बोल रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि मार्च में उन्होंने ही इस पूरे मामले में निष्पक्ष बयान दर्ज करवाया था। जब मार्च में उन्हें इन्वेसटिगेशन का नोटिस मिला था तो वो ना तो देश छोड़कर भागीं, न गायब हुईं न अंडरग्राउंड हुईं।इस मामले में यूं तो काफी कुछ कहने को है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं।
इसके अलावा क्राइम ब्रांच के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उसके हाथ आरोपी उमेश कामत की ओर से बनाए गए करीब 70 वीडियो लगे हैं। ऐसे में ये भी जानकारी दी गई है कि यह सभी वीडियो कामत ने अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस की मदद से बनाए थे। बता दे, आगे सूत्रों ने ये भी बताया है कि हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किए गए 20 मिनट से 30 मिनट तक के कुल 90 वीडियो भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा को ये वीडियो दिखाए गए जो उमेश कामत ने ब्रिटेन की प्रोडक्शन कंपनी केनरिन को भेजे थे।