Pornography Case: राज कुंद्रा की बड़ी मुश्किलें, अब SIT टीम की टीम करेगी जांच

Share on:

पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पोर्नोग्राफी रैकेट में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने अब इस केस को लेकर जांच तेज कर दी है। वहीं अब तक इस केस को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच कई खुलासे कर चुकी है।

साथ ही इस बात का भी दावा किया गया है कि पुलिस के पास इस मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) के खिलाफ कई सबूत हैं। जानकारी के मुताबिक, अब इस पूरे रैकेट में कौन-कौन शामिल, पोर्नोग्राफी के काले धंधे का जाल कहां-कहां तक फैला है जैसी तमाम जानकारियां जुटाने के लिए और पोर्नोग्राफी केस की जांच करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआईटी (SIT) टीम गठित की है।

बता दे, पोर्नोग्राफी केस की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम का हेड एसीपी लेवल का अधिकारी होगा। ये इस टीम नेतृत्व करेंगे। ये टीम अलग-अलग दर्ज सभी मामलों की भी जांच करेगी। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह रैकेट सिर्फ मुंबई या देश के अन्य हिस्सों तक ही सीमित नहीं है, बल्की विदेशों से भी इसके तार जुड़े हैं।

गौरतलब है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले ही राज कुंद्रा की कंपनी से हो रहे विदेशी ट्रांजेक्शन्स और अवैध संचालन का खुलासा किया था। तब ही कंपनी के सर्वर से डाटा डिलीट किए जाने की बात भी कही थी। बता दे, पोर्नोग्राफी केस में अब तक राज कुंद्रा उनकी कंपनी के आईटी हेड सहित करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से भी पूछताछ की जा चुकी है।