पूनम ने खोला गुपचुप शादी का राज़, ऐसी थी सैम से पहली मुलाकात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना अदाओं में नजर आती है और वे अपने हॉट वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। साथ ही वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी सुर्खियां बटोरती नजर आई है। पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ 27 जुलाई को ही सगाई की थी जिसके बाद अब दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। पूनम पांडे 1 सितंबर को बांद्रा में अपने बंगले में सैम बॉम्बे के साथ शादी के बंधन में बंध गई है।

https://www.instagram.com/p/CE-9I8vppaL/

दरअसल, पूनम ने गुपचुप शादी क्यों की इस बात की जानकारी उन्होंने पहले नहीं दी। लेकिन अब इस बात का राज़ पूनम ने खोल दिया है। वैसे तो पूनम ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिससे फैंस को पता चल गया था की पूनम शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वहीं अब उन्होंने ने गुपचुप शादी का राज खोलते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के चलते हमें रोज दुखद खबरें पढ़ने को मिल रही थीं। ऐसे में हमने फैसला किया कि कुछ खुशियां फैलाई जाए।

https://www.instagram.com/p/CE9aM0hpgv_/

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हमको सेरेमनी सीक्रेट रखनी पड़ी। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई। इसमें फैमिली और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए, जिन्होंने हमारे साथ जमकर डांस किया और हमें आशीर्वाद दिया। जब पूनम से पूछा गया कि शादी एक गुप्त मामला क्यों था? तो उन्होंने ने कहा ऐसा नहीं है। मैं और सैम लोकप्रसिद्ध कपल में से एक हैं। पूनम ने कहा कि कोरोना का स्थिती को देखते हुए हमें शादी की निजी रखना पड़ा।

https://www.instagram.com/p/CDY9SHMJBzM/

जानकारी के मुताबिक इन सबके के अलावा बॉयफ्रेंड के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि हम दोनों एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान मिले। हम दो सालों से लिवइन में रह रहे हैं। मैं सैम को तीन साल से जानती हूं। हमारे बीच सब कुछ एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म की तरह है। सैम के साथ मुझे प्यार क्यों हुआ, इसकी एक लिस्ट तैयार करने में मुझे 3 महीने का समय चाहिए होगा।

https://www.instagram.com/p/CE_BjUkJ_cd/

कई बातों को लेकर हम दोनों एक जैसे हैं। वह मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम इतने करीब है कि हम दोनों एक-दूसरे के मन की बात को पढ़ लेते हैं। आपको बता दे, एक्ट्रेस ने शादी की फोटो शेयर कर लिखा था कि अब मैं इनके साथ अपने सात जन्म बिताने को तैयार हूं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B9l3cBGJ4VV/