नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदुषण से मिली राहत अब कुछ ही दिनों के लिए बची है। दरअसल बताया जा रहा है कि पंजाब में किसानों ने फसलों के बचे हुए भागों यानी पराली को जलाना शुरू कर दिया है। नासा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में मानचित्र में लाल धब्बे के रूप में दिखाई देने वाली आग ज्यादातर पंजाब के अमृतसर से है।
अमृतसर के अलावा पंजाब में तरन तारन, फिरोजपुर, कपूरथला, मनसा और जालंधर में भी पराली जलाई जाती है। 13 से 16 सितम्बर के बीच सेटलाइट से मिले डेटा के अनुसार 5 से 7 जगहों पर खेतों में आग लगी देखी गई। बता दें कि पराली जलाना एक कानूनन अपराध है। लेकिन बावजूद इसके किसान इस प्रक्रिया को जारी रखे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटना शुरू हो गई है। वहीं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में वायु प्रदूषण खेतों में फसलों के बचे हुए हिस्से में आग लगाने के कारण बढ़ा था।
ऐसे में पंजाब के खेतों में पराली जलाने से दिल्ली में दोबारा प्रदुषण बढ़ने के आसार है। हालांकि पिछले साल दिल्ली सरकार ने पराली जलाने के बढ़ते मामलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार पर कई आरोप भी लगाए थे।