BJP में फिर सियासी हलचल तेज, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और संगठन मंत्री सुनील को बुलाया गया दिल्ली

Mohit
Published on:
bjp

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में गुरूवार की रात फिर हलचल तेज होती दिखाई दी है. इसकी वजह यह है कि उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. जिसके चलते अटकलें और भी तेज हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं को नई दिल्ली से हेलीकॉप्टर भेजकर बुलाया गया है. हाईकमान द्वारा दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाने के बाद फिर सियासी घमासान तेज होता दिख रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की योगी सरकार और संगठन में फेरबादल की अटकलें पिछले एक महीने से लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को उस समय ज़ोर मिला था जब भाजपा के केंद्रीय महासचिव बीएल संतोष ने दो दिन लखनऊ प्रवास किया. सीएम योगी आदित्यनाथ, अन्य मंत्रियों के अलावा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सरकार के कामकाज का फीड बैक लिया. तब बीएल संतोष आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मिले थे.