कोलकाता: N के घर के बाहर एक बार फिर से बम हमले की खबर है. इस पहले 8 सिंतबर को भी सिंह के घर की गेट पर बम फेंका गया था, जिसकी एनआईए ने सोमवार को जांच शुरू की है.
अर्जुन सिंह ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी की शह पाए गुंडों ने उनके घर पर बम फेंके. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोपों का खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद बस सुर्खियां बटौर कर सियासत चमकाने के लिए खुद अपने घर पर हमले करवा रहे हैं.