येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल, CM रेस में आगे है ये 3 नाम

Akanksha
Published on:

बंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति ने सोमवार को एक नया मोड़ लिया इस दौरान बीजेपी नेता और सूबे के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से ही राजनीती में हलचल मची हुई है। वहीं इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब देखना यह है कि बीजेपी सूबे की कमान किस नेता को सौंपती है। बता दें कि, संसद भवन में जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच बैठक हुई और कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा की गई।

अब बीजेपी ऑब्ज़र्वर का नाम आज शाम तक तय करेगी, जो अगले एक-दो दिन में कर्नाटक जाएंगे। इस सप्ताह के अंत तक मुख्यमंंत्री के नाम को लेकर फैसला किया जाएगा तब तक के लिए येदियुरप्पा सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ऑब्ज़र्वर होंगे।

रेस में आगे है ये 3 नाम

वहीं आपको बता दें कि, अगले मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार तक तीन नाम सामने आए थे। पहला नाम है बसवराज बोम्मई का, जो लिंगायत समुदाय से आते हैं और अभी कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री होने के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री भी हैं। दूसरा नाम विश्वेश्वरा हेगड़े कगेरी का है, जो ब्राह्मण हैं और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष हैं। तीसरा नाम है केंद्रीय कोयला खनन मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी का।

साथ ही माना जा रहा है कि RSS भी येदियुरप्पा की जगह लिंगायत समुदाय से ही आने वाले किसी और मंत्री या विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी गैर-लिंगायत को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में भी सोच रही है।

येदियुरप्पा के इस्तीफे पर सुरजेवाला का तंज

वहीं अब येदियुरप्पा के इस्तीफे पर विपक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार के साथ नुकसान है। कर्नाटक में भयावह कुशासन है क्योंकि यह भ्रष्टाचार के कारण दल-बदल से जन्म लेने वाली नाजायज सरकार है। कुशासन और पतन की पर्याय बन चुकी बीजेपी सरकार का चरित्र केवल चेहरा बदलने से बदल जाएगा? साथ ही सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं का अपमान करना और इतिहास के कूड़ेदान में फेंक देना उनकी आदत है। अब येदियुरप्पा जबरन सेवानिवृत्त क्लब के सदस्य बन गए हैं।