Site icon Ghamasan News

क्यों फेल हो गया मोदी सरकार का 400 पार का नारा, इंटरव्यू में दिया कंगना ने जवाब

क्यों फेल हो गया मोदी सरकार का 400 पार का नारा, इंटरव्यू में दिया कंगना ने जवाब

आज यानी बुधवार को स्पेशल इंटरव्यू में मशहूर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान सिनेमा से लेकर पॉलिटिक्स कर कई मुद्दों पर बात की। भाजपा के लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अपने दम पर 370 और अपने गठबंधन एनडीए के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था।लेकिन, यह लक्ष्य को पूरा करना तो दूर भाजपा इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाई थी।

इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत से सवाल किए गए। इसे लेकर कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी जीत थी। यह इतनी बड़ी जीत थी जिसका मैग्नीट्यूड आप नहीं सोच सकते। आगे उन्होंने कहा की चुनाव के दौरान विपक्षी दलों ने जिस तरह की हरकतें कीं उन्हें देश ने देखा है। देश को यह बात बहुत अच्छे से पता है कि आप सत्ता के लिए देश को जलाने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version