Site icon Ghamasan News

‘जय हिंदू राष्ट्र’ बोलने पर बरेली सांसद पर भड़का विपक्ष, संसद में हुआ हंगामा

‘जय हिंदू राष्ट्र’ बोलने पर बरेली सांसद पर भड़का विपक्ष, संसद में हुआ हंगामा

आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को प्रोटेम स्पीकर ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान हंगामा कर दिया। लोकसभा स्पीकर का चुनाव अब बुधवार को होगा।

आपको बता दें की जय हिंदू राष्ट्र बोलने पर विपक्ष ने सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार पर खूब हमला बोला। उनके इस बयान पर संसद में खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि विपक्ष ने उनके इस शपथ को भी असंवैधानिक बताया। उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से इस बार भाजपा से छत्रपाल गंगवार सांसद चुने गए हैं।

दरअसल, सांसद पद के लिए उन्होंने शपथ ग्रहण की और अंत में उन्होंने ‘जय हिंदू राष्ट्र’ बोल दिया। जिसके बाद विपक्ष ने संसद में हंगामा कर दिया और उनके शपथ ग्रहण का विरोध भी किया। उन्होंने कहा की ये संविधान के खिलाफ है, संविधान की शपथ लेने के बाद ऐसी बात कहना उचित नहीं है।

Exit mobile version