Site icon Ghamasan News

कैलाश विजयवर्गीय की सोनिया गांधी पर तीखी टिप्पणी, बोले- रामलला के दर्शन कर आइए, आपका बुढ़ापा सुधर जाएगा

कैलाश विजयवर्गीय की सोनिया गांधी पर तीखी टिप्पणी, बोले- रामलला के दर्शन कर आइए, आपका बुढ़ापा सुधर जाएगा

19 अक्टूबर 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर-1 के भाजपा के प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी क्षेत्र के प्रति उनकी दृष्टि और टिप्पणी में बदलाव की जगह बना दी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग़्विजयसिंह के साथ सोनिया गांधी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है, और उन्हें राम मंदिर में जाने की सलाह दी है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी को यह संदेश दिया कि कोई भी प्रयास राम मंदिर के स्वरूप को बदलने में सफल नहीं हो सकता।

यह टिप्पणी बुधवार रात एक समाज सम्मेलन के दौरान की गई थी, जब विजयवर्गीय साहू समाज के सदस्यों के सामने उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते, तो राम मंदिर नहीं बन सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होगी।

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की -“दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी परिवार के साथ रामजी की शरण में चले जाए, जिंदगी के जो भी पाप हैं, वह दयालु रामजी माफ कर देंगे। दिग्विजयसिंह जवानी में आपने जो भी भूल की हो, गलती की हो, अब अपना बुढ़ापा सुधार लो। भाजपा ने राम मंदिर बना दिया है, भगवान राम के शरणागत हो जाना, आपका यह जीवन जैसे-तैसे निकल गया, लेकिन राम के दर्शन करने से अगला जीवन धन्य हो जाएगा।”

भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव
इस टकराव के बाद, कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने भाजपा के द्वारा राम का खुद की धारणाओं में इस्तेमाल करने को काल्पनिक माना और विवाद को और बढ़ावा दिया।

 

Exit mobile version