कोरोना काल के बीच अब पंजाब में राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में यह घमासान कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ख़बरों के अनुसार, कांग्रेस के कम से कम 26 विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी एक समिति से मुलाकात करेंगे.
बता दें विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी भी के उन नेताओं में शामिल होंगे जो मंगलवार को दिल्ली में पार्टी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब कांग्रेस इकाई में जारी अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए इस समिति का गठन किया गया है.
पार्टी नेताओं के एक धड़े ने वर्ष 2015 में फरीदकोट के कोटकपुरा में बेअदबी मामले के बाद हुई गोलीबारी की घटना में की गई कार्रवाई को लेकर असंतोष जाहिर किया था, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी.