महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खुद की पार्टी के दो मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। महाराष्ट्र में हिंगोली और यवतमाल सीट से सांसदों के टिकट कटने के बाद राजनीतिक समीकरण बदलने की आशंका है। 2024 लोकसभा चुनाव में अब सभी पार्टियां कूद चुकी हैं। चुनावी मैदान में सभी पार्टियां अपनी विजय का पताका लहराने की तैयारी में जुट चुकी है। इस दौरान हिंगोली से सांसद हेमंत पाटील और यवतमाल से पांच बार से सांसद रहीं भावना गवली का टिकट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा काट दिया गया है।
मौजूदा सांसदों के टिकट कटने से राजनीतिक समीकरण महाराष्ट्र में बदलते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन आपको बता दें की इस बार हिंगोली से सांसद हेमंत पाटील की पत्नी को टिकट दिया गया है।