मुसीबत में पड़े लोगों की मददगार बनी इंदौर पुलिस, तुरंत की मदद

Akanksha
Published on:

इंदौर। जिला इंदौर के थाना राऊ क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रैस्टौरेंट के पास कॉलर विधान चटर्जी की कार बंद हो गई थी, उनके साथ महिलाएं भी थीं । रात्रि के समय सुनसान एरिया में अन्य कोई सहायता नहीं मिलने पर उन्होने दिनाँक 08-07-2021 को मध्यरात्रि के समय 03:55 बजे, मध्य प्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 को दी एवं पुलिस सहायता माँगी ।

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.41 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक भरत यादव और पायलेट राहुल गवाड्कर द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर के परिवार की कार का रात्री के समय पेट्रोल खत्म हो जाने पर डायल-100 स्टाफ एफ.आर.व्ही. वाहन के द्वारा पेट्रोल ले जाकर कार में डलवाकर कॉलर को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस विपत्ति के समय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए उनके परिवार ने पुलिस की डायल 100 टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।