MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी सौगात, गृहमंत्री पूरा करेंगे कमलनाथ का किया हुआ वादा

Ayushi
Published on:
narottam mishra

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में पुलिसकर्मियों को एक बड़ा तोहफा देने का सोचा है। जी हैं सरकार की तरफ से अब पुलिस कर्मियों को अवकाश देने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए, ताकि वे भी अपने परिवार को वक्त दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अगले सत्र में पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का प्रस्ताव लेकर आएगी। उस पर अमल करेंगे। बहुत जरूरी है कि पुलिस के जवानों को भी साप्ताहिक अवकाश मिले। जिससे कि वे अपने घर-परिवार पर को समय दे सकें।

जानकारी के मुताबिक, इसका फैसला पहले भी लिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये वादा भी किया था कि वह पुलिसकर्मियों के लिए कुछ खास करके दिखाएंगे लेकिन वह नहीं कर पाए जिसके बाद अब उनका ये वादा शिवराज सर्कार पूरा करना जा रही हैं। बता दें कि 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी में ऐलान किया था, कि पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने पर विचार किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में भी पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने का वादा किया, औऱ भत्ते की भी घोषणा की। वहीं कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने की निर्देश दिए थे, लेकिन यह प्रक्रिया निरंतर नहीं चल पाई।