इंदौर में फिल्म प्रमोशन के दौरान शहजादा के टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने की बदतमीजी

Suruchi
Updated on:

इंदौर(Indore) : कार्तिक आर्यन (kartik aryan) फिल्म ‘Shahzada’ के प्रमोशन के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर गए। भीड़ के बीच से बखूबी अपने फैंस को कुछ करने का एक भी मौका कार्तिक आर्यन ने नहीं छोड़ा। कार्तिक की एक झलक पाने के लिए ट्रेजर आईलैंड मॅाल पर बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचे थे। सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रोडक्शन हाउस और इवेंट्स टीम के लिए भीड़ के कारण थोड़ी परेशानी हुई। मॅाल में आने पर भीड़ के कारण किसी तरह टीम ने कार्यक्रम को पूरा किया।

सादी वर्दी में दो साहब खुद को क्राइम ब्रांच के बताते हुए मुंबई की टीम के साथ भीड़ गए। भीड़ में धक्का लगने पर मुंबई के टीम के साथ हाथापाई कर ली। इसके बाद इंवेट कार्डिनेटर से भी हाथापाई कर दी। क्राइम ब्रांच के बताने वाले पुलिसकर्मी ने मुंबई और इंदौर की टीम के साथ बदतमीजी कर दी। समझाइश देने पर उन्हें धमकी देने लगे कि इंवेट्स करना भूला देंगे और हाथापाई कर दी। इसके साथ ही इंवेट कार्डिनेटर के साथ पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने पर बदतमीजी से बात की। दोनों पुलिसकर्मियों की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी करेंगे।

मुंबई की टीम के सामने कैसे तस्वीर बनेगी इंदौर की

इंवेट्स मैनेजर ने बताया कि पूरे इंदौर में कार्तिक आर्यन के कई इवेंट्स हुए। इसमें 5 हजार से ज्यादा फैंस कई इंवेट्स में शामिल हुए। ट्रेजर आईलैंड मॅाल में आने पर विवाद हुआ इससे पहले भी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान यह विवाद हुए है। जब मुंबई और इंदौर की हमारी टीम के सदस्य भीड़ में से वापस कलाकार को लेकर जाने लगे।इसी दौरान मुंबई के एक सदस्य को कुछ धक्का सिविल ड्रेस में खड़े कुछ पुलिसकर्मियों को लगा तो उन्होंने उनके साथ सीधे अपशब्द से बात शुरू कर दी।

जब समझाइश दी तो दोनों पुलिसकर्मी खुद को क्राइम ब्रांच का बताने लगे और हाथापाई शुरू कर दी। किसी तरह हम लोग वहां से निकले और कलाकार के साथ आई पूरी टीम भी हैरान रह गई। इंदौर में यदि पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसा व्यवहार होगा मुंबई के सामने इंदौर की क्या तस्वीर जाएगी। सरकार फिल्म इंडस्ट्री हब मप्र को बनाना चाहती है यदि पुलिसकर्मी ही ऐसी हरकत करेंगे तो मुंबई से आए लोगों क्या सोचगें।

Source : PR 

Also Read – मध्यप्रदेश की 9वीं कक्षा की छात्रा ने की गजब की खोज, पैर से लैपटॉप चला सकेंगे दिव्यांग