Indore News : थाने की गणना में पुलिसकर्मियों को मिले आवश्यक दिशा निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आज दिनांक 16 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा थाना पलासिया पर उपस्थित होकर शाम 6:00 बजे गणना के समय उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें म्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से निर्देशित किया गया –

1.शाम की गणना के पश्चात सभी अधिकारी / कर्मचारी क्षेत्र में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे व 18 से 21 वर्ष की उम्र तक के लड़कों की सर्चिंग आवश्यक रूप से की जाकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए ।2.मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले एवं उनका सेवन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक रूप से प्रतिदिन कार्यवाही की जावे, ताकि नशे में होकर अपराध घटित करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके ।

3.रात्रि में थाना क्षेत्र की कलालियों पर जाकर वहां उपस्थित लोगों का आंकलन कर सर्चिंग आवश्यक रूप से की जाए व हथियार मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए ।

4.संपत्ति संबंधी अपराधियों में थाना के सूचीबंद अपराधियों की समय-समय पर परेड की जाकर डोजियर आवश्यक रूप से भरवाया जावे ।

5.थाना पर लोकल स्तर व वरिष्ठ स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच 15 दिवस में आवश्यक रूप से पूर्ण की जाए । यह सुनिश्चित करें व जांच के दौरान जांच अधिकारी दोनों पक्षों को आवश्यक रूप से सुने और देखें कि शिकायत में संघेय अपराध बनता है अथवा नहीं ।

6.लंबित अपराधों का निराकरण शीघ्र करने बाबत बताया गया ।

7. महिला संबंधी अपराधों की विवेचना निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने बाबत बताया गया ।

8.भादवि की धारा 363 के अंतर्गत बालक बालिकाओं की दसतयाबी के संबंध में A B C कैटिगरी निर्धारित करते हुए उनको दस्तयाब करने के बारे में बताया ।9.प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे थाना प्रभारी सभी विवेचको की मीटिंग ले व एक रजिस्टर तैयार कराएं, जिसमें सभी विवेचको के नाम हो जिसमें उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य उनको दिए गए टास्क का उल्लेख करते हुए निर्धारित समय सीमा पश्चात टास्क की समीक्षा करें व इस कार्यवाही में अच्छा कार्य करने वालों के पुरस्कार प्रतिवेदन व काम नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के प्रतिवेदन भेजने हेतु बताया । इसकी प्रति सप्ताह समीक्षा नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जावेगी ।

10.कॉप ऑफ द डे का बोर्ड थाने के बाहर लगाए जाने के लिए बताया गया ।

11. अपना चरित्र साफ स्वच्छ व शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने के बारे में समझाया गया ।

12.थाना पर पदस्थ कर्मचारियों का बर्थडे बनाए जाने के लिए थाना प्रभारी को बताया गया वआज दिनांक को आरक्षक कन्हैयालाल दांगी का जन्म दिवस होने से थाना पर ही मीटिंग उपरांत केक काटकर व शुभकामना संदेश देकर उसका जन्मदिन सभी अधिकारियों द्वारा मनाया गया ।