Indore: सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस सख्त, IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों रूपये कैश बरामद

ravigoswami
Published on:

भारत में आईपीएल को लेकर अलग लेवल का उत्साह है। फैन्स में अपनी टीम को लेकर काफी पजेसिव है। इस बीच आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म है। इंदौर शहर में भी इसके कई मामले सामने आये है। शहर में तीन युवकों को पुलिस ने सट्टा संचालित करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कि उनके पास भी अन्य राज्य से लिंक प्राप्त हुई थी और उसी से वह शहर में हार जीत का सट्टा लग रहे थे।

दरअसल में सट्टा लगाने वाले गिरोह पर पुलिस पहले से नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में लसूडिया पुलिस ने महालक्ष्मी नगर में संचालित हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से अन्य राज्यों से ऑनलाइन लिंक लेने के बाद शहर में हार जीत का सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से कई मोबाइल फोन सहित लाखों रुपए का हिसाब किताब भी बरामद किया गया है।

वहीं इस पर जानकारी देते हुाए इंदौर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन पहले भी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनकी लिंक मुंबई से जुड़ी हुई पाई थी। अरविंद गुप्ता, आकाश राठौर शिवम गुप्ता तीनों ही आरोपी उड़ीसा जिला मुरैना के रहने वाले हैं और शहर में आकर किराए का कमरा लेकर सट्टा संचालित कर रहे थे।