सीएम निवास पर धरना देने वाले मिर्ची बाबा को पुलिस ने रोका

Share on:

भोपाल: गुरूवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान के निवास पर धरना देने का ऐलान करने वाले मिर्ची बाबा को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई उनमें रोष दिखाई दिया और उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पाखंडी तक कह दिया। गोवंश को पर्याप्‍त संरक्षण नहीं स्वामी वैराग्य नंद गिरि महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने  सीएम हाउस के सामने अनशन करने की घोषणा की थी।

उनका कहना है कि प्रदेश में गोवंश को पर्याप्‍त संरक्षण और भोजन नहीं मिल रहा है। गोवंश की हत्‍याएं भी नहीं रुक रही हैं। इससे संत समाज आक्रोशित है। इसी के विरोध में वह सुबह 11 बजे मिनाल रेसीडेंसी स्‍थित अपने आवास से जैसेे ही सीएम हाउस जाने के लिए निकले, पुलिस  ने उन्‍हें रोक लिया।चार बार हमला बाबा ने आरोप लगाया कि मुझ पर चार बार हमला हुआ। भाजपा सरकार में संतों का सम्मान नहीं है। उन्‍होंने कहा मैं गायों को बचाने के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा।