Indore News: गुम महिला को पुलिस थाना बाणगंगा नें 48 घण्टो में शिवपुरी से किया दस्तयाब

Mohit
Published on:

इंदौर: पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 16.10.2021 को सूचनाकर्ता गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी फरियादी ने थाना हाजिर आकर सूचना दी कि फरियादी की पत्नि घर से बिना बताये कहींचली गई है। सूचना पर थाना बाणगंगा पर गुमशुदगी क्र. 455/2021 पंजीबद्ध की गई।

प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गुम महिला की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र सोनी के द्वारा जांचकर्ता प्र.आर. 2056 जितेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

उक्त टीम प्रभारी प्र.आर. 2056 जितेन्द्र चंदेल द्वारा गुम महिला की महिला के घर के आसपास गली में, मोहल्ले में पूछताछ की गई एवं सीसीटीवी फुटैजो को चैक किया गया । सायबर सेल के सहायता से गुम महिला के मोबाईल नंबर की तकनीकी जानकारी निकाली गई । जिसके आधार पर महिला की लोकेशन शिवपुरी की आई।

जिस तरह टीम द्वारा त्वरित तौर पर कार्यवाही कर गुम महिला की तलाश शिवपुरी में की गई एवं दिनांक 19.10.2021 को गुमशुदा को शिवपुरी से मात्र 48 घण्टो में दस्तयाब किया गया। जिसके द्वारा पति से विवाद होने पर नाराज होकर शिवपुरी चले जाना बताया । बाद गुमशुदा को उसके पति के सुपुर्द किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में प्र.आर. 2056 जितेन्द्र सिंह चंदेल एवं आर. 3375 रमेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सायबर सेल के आर. विकास बचानिया एवं आर. अमित मौर्य के द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग किया गया ।