यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई मामले में एल्विश यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, मुश्किलें बढ़ीं!

Deepak Meena
Published on:

Elvish Yadav Summoned By Gurugram Police : बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने का आरोप है।

बता दें कि, इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश को सागर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद सागर ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

इसके बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। सागर की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को 41A के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 12 मार्च को सेक्टर 53 में स्थित पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा।

इस पूरे मामले को लेकर सागर का कहना है कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। एल्विश पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है।