पुलिस की छापेमारी में 60 लाख की कीमत के चोरी के मोबाइल जब्त, सरगना जानी फरार गिरोह के 3 लोग पुलिस की गिरफ्त में

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। शहर में मोबाइल चोरी की घटना आए दिन सामने आती है इसे लेकर रावजी बाजार पुलिस ने चोरी की सूचना पर राजमहल कॉलोनी में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 60 लाख कीमत के 642 मोबाइल जब्त किए। जानकारी के अनुसार यह घर जितेंद्र वासवानी उर्फ जानी का है जो कि फरार है। पुलिस ने मौके से 60 लाख के मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का सरगना अभी भी फरार है।

बताया जा रहा है कि यह गिरोह चोरी और लूट के मोबाइल खरीदने के अलावा मुंबई से चोरी किए हुए मोबाइल खेप में मंगवाते थे और उन्हें दुबई और बैंकॉक में आईएमआई नंबर बदलकर बेच देते हैं। गिरोह का सरगना जॉनी मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी विजयनगर थाने में गिरफ्तार हो चुका है।