बड़वानी। बड़वानी में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल जिस लड़की की कल शादी होने वाली थी उसके होने वाले पति ने शादी से एक दिन पहले ही शादी करने से इंकार कर दिया। बताया गया है कि लड़का पुलिस विभाग में हेड कॉस्टेबल है। वहीं जब उसने शादी से इंकार कर दिया तो लड़की और उसके माता-पिता बड़वानी में कोतवाली थाने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, बड़वानी निवासी 20 वर्षीय लड़की का विवाह उज्जैन निवासी आदित्य झडवड़े से होने वाला था। जो कि इंदौर जिले में प्रधान आरक्षक कंप्यूटर के पद पर पदस्थ है। लेकिन युवक ने शादी के एक दिन पहले ही शादी से इंकार कर दिया। वहीं लड़की का कहना है कि पहले युवक द्वारा उससे पूछा गया कि अपनी शादी होने वाली है तुमने क्या-क्या खरीदी करी। सोने की चेन ली, कार ली? लड़की ने जब कहा कि मेरे परिजनों की इतनी हैसियत नहीं इन सामानों को लेने की तो उक्त युवक द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया।
इसके बाद पहले सुबह एक एसएमएस किया और शाम को फोन लगाकर लड़की को शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़के और लड़की के माता-पिता ने लड़की और उसके परिजनों के फोन उठाना बंद कर दिए। इसे देखते हुए लड़की और उसके परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और युवक आदित्य झडवड़े पिता दिलीप झडवड़े और माता लीलाबाई के खिलाफ धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम और आईपीसी की धारा 500 और 501 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी मिली है कि युवक प्रधान आरक्षक कंप्यूटर के रूप में इंदौर जिले में पदस्थ है।