30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस के हाथ लगा सुराग

Deepak Meena
Published on:

Varanasi Airport Threat : देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक को मिला। इस धमकी के बाद हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आपात बैठक की।

बता दें कि, अज्ञात व्यक्ति ने भेजे गए ई-मेल में दावा किया गया था कि 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिए गए हैं और रिमोट के एक बटन दबाते ही विस्फोट हो जाएगा। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

सीआईएसएफ, कमिश्नरेट पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसियों की आपात बैठक बुलाई गई। सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट कैंपस और आसपास के गांवों में रूट मार्च किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की।

इस पूरे मामले में एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि यह धमकी किसने भेजी है। प्रारंभिक जांच में सिरफिरे की करतूत का शक जताया जा रहा है। वहीं सीआईएसएफ के कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि “यह किसी सिरफिरे का काम लग रहा है, लेकिन हमने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है।”