Indore News : पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्त्याबी हेतु त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -3 राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर धैर्यसिंह येवले ने थाना प्रभारी सतीश कुमार पटेल को निर्देशित किया गया था दिनांक 07.02.222 को सी.एम. सेकेण्ड इन्दौर निवासी फरियादिया ने अपनी लड़की उम्र 17 साल के गुम हो जाने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना हीरानगर पर अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान अपहृता का न तो कोई मोबाइल नंबर पुलिस के पास था और न ही किसी संदेही का पता था।
Also Read : तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला मामला, इंदौर में हुआ ऑपरेशन
हीरानगर थाना पुलिस द्वारा अपहृता की दस्तयाबी के लिए तत्परतापूर्वक हरसंभव प्रयास किए गए. हीरानगर पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की अपह्ता जैसी दिखने वाली एक लड़की बापट चौराहे पर खड़ी है । पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर बापट चौराहे पर जाकर अपहृता के फोटो एवं हुलिए के आधार पर अपहृता को दस्तयाब किया गया। अपह्रता के कथन लिए जिसने अपनी मर्जी से मां से नाराज होकर रेल्वे स्टेशन चली जाना बताया तथा अपने साथ कोई घटना घटित नहीं होना बताया जिसे सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी हीरानगर , सउनि. शिवराज सिंह गुर्जर, प्र.आर.385 सुधीर , आर.3410 संतोष की सराहनीय भूमिका रही।