नरीमन पॉइंट के गरीब कर्मचारियों को पुलिस ने जबरन किया गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर की प्रतिष्ठित टाउनशिप नरीमन पॉइंट में रविवार को किसी ने पुलिस को सूचना दी की वहां पर सब्जी बेची जा रही है। लसूड़िया पुलिस ने सोसायटी में घुसने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ हेतु उन्हें रोका लेकिन पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी की परंतु पुलिस वालों का कहना है कि गार्डों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया।

पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि सोसायटी में सब्जी की दुकान संचालित हो रही है। गार्ड दीपक व अनिल द्वारा हमें रोका गया और यह कहा गया कि परमीशन के बगैर अंदर जाना मना है। बामुश्किल हम अंदर गए तो एक सब्जी की दुकान खुली हूई थी। जहां पर मौके पर कई लोग दुकान पर सब्जी व किराना लेते हुए मिले एवं कई लोग बगैर मास्क लगाए हुए थे।

जबकि सोसायटी के लोगों का कहना है कि पुलिस ने गार्डों के साथ बदतमीजी की और जबरन सोसायटी में दाखिल होकर सोसायटी में कार्यरत गरीब कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हमारे यहां भीतर की दुकानें शासन के आदेश के तहत बंद ही रहती है, परंतु फिर भी पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है। सोसायटी में कार्य करने वाले गरीब कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया एवं उन पर पुलिस से मारपीट के तहत धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

सोसायटी ने श्री दंडाधिकारी महोदय जिला कोर्ट इंदौर को पत्र लिखकर इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेने का निवेदन किया है और निवेदन किया है कि पुलिस की इस एकतरफा कार्रवाई की जांच कराई जाए और निर्दोष एवं गरीब कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए।

 एफआईआर:
थाना लसूड़िया655/21353, 341 , 186, 188 ,269,270 भादवि , 3 महामारी अधिनियम 1897 शासन तर्फे आर. 230 कुलदीप यादव व बीट बल एंव एफआऱव्ही बल नि. थाना लसुङिया इन्दौर निवासी. थाना लसुङिया इन्दौर, दीपक रघुवंशी- न्यु नेहरुनगर, अनिल यादव-23 न्यु गोरी नगर इन्दौर, रोहित -316 नरीमन पाईन्ट महालक्ष्मीनगर इन्दौर, राहुल साहु-. ई 316 नरीमन पाईन्ट महालक्ष्मीनगर, नरीमन पाईन्ट कैम्पस महालक्ष्मीनगर इन्दौर 30-05-21 10:40 के 10:40 बीच30-05-2021 13:00 घटना दिनांक को बीट महालक्ष्मीनगर से आर.3790 दीपक माहौर आर. 230 कुलदीप यादव व एफ आरव्ही मे लगे आर. 3128 हितेन्द्र व बीट बायपास मे लगे आर. 282 राधेश्याम व आऱ. 2386 प्रदीप ने बताया कि दौराने ड्युटी सूचना मिली थी कि नरीमन पाईन्ट मे दो दुकाने खुली हूई है व सामान खरीदा बेचा जा रहा है।

जब हम सभी नरीमन पाईन्ट कैम्पस महालक्ष्मीनगर पहुँचे तो गार्डो ने हमारा रास्ता रोका व कहा कि कहा जा रहे हो तो मैने कहा कि अंदर दो दुकाने खुले होने की सुचना है तो वह बोले हम तुन्हे बगैर मल्टी के अध्यक्ष की परमीशन के अन्दर नही जाने देगे जब हम लोग कैम्पस मे जाने लगे तो गार्ड दीपक व अनिल द्वारा मुझे हाथ दिखाकर व धक्का देकर हमे अंदर जाने से रोकने लगे बमुश्किल हम लोग अंदर गये व देखा कि एक सब्जी की दुकान खुली हूई थी जहां पर मौके पर कई लोग दुकान पर सब्जी व किराना लेते हुए मिले एवं कई लोग बगैर मास्क लगाए हुए थे व सिगरेट पी रहे थे जो पुलिस को देखते ही भाग गए। आरोपियो ने जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उलंघन किया।

नरीमन सोसायटी का पत्र

श्री दंडाधिकारी महोदय
जिला कोर्ट, इंदौर (मध्यप्रदेश)

आदरणीयजी हमारी सोसायटी में दिनांक 29/05/2021 को सुबह 11 बजे लसूड़िया थाना जिला इंदौर की डायल 100 में 5 पुलिसकर्मियों द्वारा सोसायटी में कार्य करने वाले गरीब कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया एवं उन पर पुलिस से मारपीट के तहत धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। सर! कृपया आप इस मामले की सम्पूर्ण जांच कराएं एवं इन गरीब बेसहारा लोगों को न्याय दिलाएं। हम सभी रहवासी इस पत्र के द्वारा अपनी अर्जी आप तक पहुंचा रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है आपके द्वारा न्याय किया जाएगा एवं पुलिस की इस एकतरफा कार्यवाही पर संज्ञान लिया जाएगा।

धन्यवाद
समस्त रहवासी नरीमन पॉइंट संस्था.