इंदौर: जिले में चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है, साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस की ईएफआईआर सेवा के माध्यम से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी सांवेर पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया हैं।
इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर कार्य हेतु लगाया था। टीम ने कल दिनांक 17.10.21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमांक 398/21 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स आरोपी के कब्जे से जप्त कर, आरोपी पिंटू पिता गोपाल प्रजापत उम्र 35 वर्ष निवासी 187 महादेव नगर थाना राजेंद्र नगर हाल मुकाम ग्राम राऊ खेड़ी जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया प्रधान आरक्षक 2340 विजय कुमार प्रधान आरक्षक 1100 शैलेंद्र चंदेल आरक्षक 283 राहुल मालवीय आरक्षक1452 रजनीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।