इंदौर : आगामी होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार लोग पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं और इस दौरान बेहतर व्यवस्था हो, इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा होली, रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गैर के आयोजकों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन, दिनांक 21.02.24 को रीगल चौराहा स्थित पुलिस कार्यलय के मीटिंग हॉल में किया गया।
उक्त मीटिंग में पुलिस उपायुक्त जोन-1 विनोद कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त जोन-4 ऋषिकेश मीना,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज विवेक सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त सराफा हेमंत चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) किरण शर्मा, राजस्व विभाग से एडीएम सपना रघुवंशी, एसडीएम ओम नारायण सिंह, थाना प्रभारी मल्हारगंज, सदर बाजार , राऊ , सराफा तथा छत्रीपुरा, नगर निगम तथा तथा बिजली विभाग से अधिकारी /कर्मचारी एवं गैर आयोजक राजपाल जोशी ,कमलेश खंडेलवाल ,शेखर गिरी, अभिमन्यु मिश्र एवं उनके साथ अन्य गैर संचालक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
मीटिंग में अधिकारियों द्वारा गैर आयोजकों से गैर से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई । गैर के क्रम, गैर में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, गैर में रखने वाली सावधानियों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
हमारे शहर की परंपरा अनुसार ये त्योहार सभी लोग हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण रूप तरीके से मनाएं इसके लिए हम सभी मिलकर बेहतर व्यवस्थाएं करें एवं इस दौरान हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें आदि बातों पर चर्चा की गई।