Indore News: गल्स होस्टल की फीस के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस कीकार्रवाई, महिला बार्डन को किया गिरफ्तार

Mohit
Published on:

दिनांक 29.07.2021 को फरियादी सुनील जैन पिता शरद जैन उम्र 42 वर्ष पता 148 हुकमाखेडी राजेन्द्र नगर इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, एमजी रोड पर स्थित सोहम गल्स होस्टल की महिला वार्डन ज्योति शर्मा उर्फ जेनुब बी द्धारा होस्टल मे रहने वाली लडकियों से फीस लेकर उन्हे कूटरचित फर्जी रसीदे देकर रुपये लेकर फरियादी के साथ धोखाधडी की। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 380/2021 धारा 420-406-467-468 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इन्दौर शहर मे धोखाधडी के अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन – 3,4 इन्दौर महानगर महोदय श्री महेश चन्द्र जैन को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर श्री शशिकान्त कनकने एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरीश मोटवानी को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर शहर के संभावित स्थानो पर उक्त महिला की तलाश शुरु की गयी तथा काफी लोगो से भी महिला के संबंध में पूछताछ की गई । इसी दौरान दिनांक 24.12.2021 को सूचना प्राप्त होने पर उक्त महिला ज्योति शर्मा उर्फ जेबुन बी पति लोकेश शर्मा उम्र 53 वर्ष पता 214-ए ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के उनि सलीम खान ,उनि कविता अलावा, प्रधान आरक्षक 1500 लोकेश गाथे, प्रधान आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया महिला प्रधान आरक्षक 2691 उर्मिला चौहान व महिला आरक्षक 3399 राजू मेढा की अहम भूमिका रही है ।