नई दिल्ली : देश-विदेश में ख़ास पहचान रखने वाले मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को राजस्थान में लोक सेवा आयोग की सदस्य बनाया गया है. राजस्थान सरकार ने इस तरह अपने निर्णय से सभी को चौंका दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि डॉ कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा न भेजे जाने से उम्मीद लगाई जाती रही है कि विश्वास कभी भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने उनकी पत्नी को लोक सेवा आयोग की सदस्य बनाकर बड़ा और विचार करने वाला निर्णय लिया है.
क्या बढ़ रही है कांग्रेस-विश्वास की नजदीकियां ?
राजस्थान में मंजू की नियुक्ति को सियासी नज़रिए से भी देखा जा रहा और यह लाजिमी भी है. क्योंकि उनके पति और प्रसिद्ध कवी कुमार विश्वास का सियासत से नाता रहा है. वे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे हैं. हालांकि बाद में पार्टी से मतभेद होने के बाद उन्होंने सत्ता से खुद को दूर कर लिया था. हालांकि इसके बाद उनके भाजपा में आने की अटकलें भी लगातार लगाई जाती रही है. लेकिन कांग्रेस के इस निर्णय से अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस-विश्वास में नजदीकियां बढ़ रही है.
अजमेर की रहने वाली है मंजू…
मंजू शर्मा के बारे में बात की जाए तो वे राजस्थान के अजमेर की रहने वाली है. मंजू को 1994-95 में हिंदी की प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति मिली थी. जब वे राजस्थान में प्रोफेसर की नौकरी कर रही थी, तब ही कुमार विश्वास और मंजू की भेंट हुई. आगे जाकर दोनों का प्रेम रिश्ते में बदल गया. दोनों ने एक-दूसरे से विवाह रचा लिया.