सीखने के अवसर बढ़ाने के लिए पोद्दार ग्रुप ने उठाया अनूठा कदम

Mohit
Published on:

इंदौर : पोद्दार ग्रुप देश के प्रमुख शैक्षिक संस्था समूह में से एक है, जिसके देश भर में करीब 131 स्कूल हैं। यह स्कूल छात्रों को प्रीमियम एजुकेशन के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं।

इन स्कूलों का लक्ष्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराना है, जिससे दुनिया भर में हो रहे बदलाव को स्वीकार करने के लिए उन्हें तैयार कर आधुनिक नागरिक बनाया जा सके।

कोरोना महामारी का प्रकोप फैलने के बाद पोद्दार स्कूल ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि बच्चों को सीखने के हर संभव सर्वोत्तम मौके उपलब्ध कराए जाते रहें। पोद्दार स्कूल ने सभी छात्रों के लिए वर्चुअल क्लासेज चलाने के लिए तकनीक का लाभ उठाया है। ई-लर्निंग को सार्थक बनाने और इससे सभी बच्चों को जोड़ने के लिए इस दिशा में शिक्षकों और शिक्षाविदों के लगातार किए जा रहे प्रयासों को देखा जा सकता है।

पोद्दार ग्रुप में वित्त विभाग के निदेशक श्री अधार समरिया ने कहा, “हम भारत की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक फाइनेंसपियर के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं। यह साझेदारी पोद्दार द्रुप और फाइनेंसपियर की प्रमुख ताकत का लाभ उठाते हुए विकसित की गई है, जिसके तहत बच्चों के पैरंट्स को जीरो कॉस्ट ईएमआई पर आसान तरीके से फीस पेमेंट के अवसर देकर बच्चों को ई-लर्निंग के अवसर मुहैया कराना है।“

कोरोना वायरस ने कई परिवारों की वित्तीय स्थिति पर भी प्रभाव डाला है। पैरंट्स की मदद के लिए पोद्ददार स्कूल्स ने फाइनेंस पियर से हाथ मिलाने का फैसला किया है, जिससे मध्यप्रदेश में सभी बच्चों के अभिभावकों को पूरी तरह निशुल्क तरीके से आसान मासिक किस्तों या ईएमआई में फीस के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

पोद्दार स्कूल और फाइनेंसपियर के सहयोग से छात्रों की न केवल शैक्षिक सुविधाओं तक पहुंच बढ़ेगी, बल्कि तरह-तरह के वेबिनार, करियर काउसंलिंग सेशन, कोडिंग वर्कशॉप्स और समग्र विकास पर आधारित तरह-तरह के लर्निंग प्लेटफॉर्म तक भी वह प्रीमियम एक्सेस हासिल कर पाएंगे।

फाइनेंसपियर एक प्रमुख एजुकेशन-फिनटेक कंपनी है, जो बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए उसे ई-लर्निंग के मौके उपलब्ध कराने और अभिभावकों को बच्चों की स्कूल फीस के भुगतान का ऑफर दती है। फाइनेंसपियर ने आज की तारीख तक फीस पेमेंट के सोल्यूशन मुहैया कराने के लिए पूरे देश में 3 हजार शैक्षिक संस्थाओं से साझेदारी की है, जिसका 10 लाख से ज्यादा छात्रों पर प्रभाव पड़ा है।

फाइनेंसपियर की स्थापना सिंगापुर में डीबीएस बैंक के पूर्व कर्मचारी और आईईटी बेंगलुरु और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रोहित गजभिये ने की है। फाइनेंसपियर ने अनोखे फाइनेंशल मॉडल से सभी को परिचित कराया, जिसने प्रीमियम शैक्षिक सेवाओं के दरवाजे सभी के लिए खोले हैं।