PNB ने शुरू की ये ख़ास सुविधा, बच्चों के भविष्य के लिए है बेहद ज़रूरी

Mohit
Published on:

पंजाब नेशनल बैंक एक अहम सुविधा लेकर आया है. यह सुविधा बच्चों के लिए है. इस सुविधा में बैंक बच्चों के लिए एक ख़ास खाता लेकर आया है. इस खाते के जरिए अपने बच्चों के भविष्य का सफल बना सकते हैं. इस खाते का नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट है. बैंक इस सेविंग फंड अकाउंट को खास बच्चों के लिए लाया है, जिससे बच्चों में बचपने से ही सेविंग करने की आदत पड़े.

अगर किसी बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो वह अपने नाम पर भी यह अकाउंट खुलवा सकता है. यह अकाउंट खुलवाने के लिए KYC जरूरी होता है. इसमें फोटो के साथ-साथ आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी जरूरी है. इस खाते पर बैंक बच्चों को कई खास सुविधाएं दे रही है.

आपको बता दें पीएनबी ट्वीट करके इस खाते के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “PNB Junior SF Account से बच्चे जल्दी बचत करने की आदत डालें! PNB जूनियर एसएफ खाते के जरिए आप अपने बच्चों को सिक्योर्ड फ्यूचर जे सकते हैं.”