PNB घोटाला: नीरव मोदी के करीबी पर CBI का शिकंजा, इजिप्ट से किया गिरफ्तार

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: PNB बैंक घोटाले के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आरोपी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर परब को सीबीआई इजिप्ट की राजधानी काहिरा से मुंबई में लेकर आई है. जानकारी के अनुसार, सुभाष को स्पेशल विमान से मुंबई में लाया गया है. बता दें कि, सुबाष के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था. जिसमे PNB के घोटाले में सुभाष भी साथी आरोपी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुभाष साल 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ भारत छोड़कर भाग गया था. सुभाष नीरव का सबसे ख़ास बताया जा रहा है. सुभाष को मुंबई लाने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. अब मुंबई के कोर्ट में इसकी पेशी की जाएगी और घोटाले के मामले में उससे पूछताछ की जाएगी. जानकारी के अनुसार, सुभाष की पेश 12 बजे की जाएगी.

भारत सरकार भगोड़े कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रहीं है. भारत के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके फरार होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टरों की संपत्ति बेचकर बहुत सी रकम रिकवर की जा चुकी है. वित्तमंत्री ने कहा कि अब तक 13,109 करोड़ रुपये रिकवर हो चुके हैं और समय-समय पर इन कारोबारियों के खिलाफ जांच एजेंसियां कार्रवाई भी कर रही है.