PM की कन्याकुमारी में 45 घंटे की ध्यान साधना, शॉल ओढ़े धोती पहनें नजर आये मोदी

srashti
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की ध्यान साधना कर रहें हैं। पीएम मोदी कल शाम को तमिलनाडु के विवेकानन्द रॉक मेमोरियल पहुंचे और उस ध्यान कक्ष में ध्यान लगाया जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान लगाया। पीएम मोदी यहां 30 मई से 1 जून तक ध्यान करेंगे। इससे पहले मोदी 7 चरणों में चुनावी रैली में व्यस्त थे।

‘कन्याकुमारी में अपार शक्ति और देश के भविष्य के लिए आये…’

मोदी ने कहा है कि वह कन्याकुमारी में अपार शक्ति और देश के भविष्य के लिए आये हैं। प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी के भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी के ध्यान के लिए तैयार किया गया एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में मोदी धोती पहने हुए हैं और उन्होंने भगवा शॉल ओढ़ा हुआ है। श्री कन्याकुमारी भगवती मंदिर का दौरा किया और देवी भगवती अम्मा की पूजा की। बाद में, वह ध्यान के लिए विवेकानन्द रॉक मेमोरियल गये। अब उन्होंने वहां साधना शुरू कर दी है।

‘देवी पार्वती ने भगवान शिव के लिए इसी स्थान पर लगाया था ध्यान’

स्वामी विवेकानन्द के जीवन में इसका बहुत महत्व है क्योंकि उन्होंने इसी चट्टान पर उन्होंने ध्यान लगाया था इसके बाद विवेकानन्द ने विदेश यात्रा की और विदेश विश्व धर्म सम्मेलन को सम्बोधित किया था। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहा जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव के लिए इसी स्थान पर ध्यान लगाया था। कन्याकुमारी भारत के दक्षिणी सिरे पर स्थित है, जहाँ देश के पूर्वी और पश्चिमी तट मिलते हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु है।

‘2019 में की थी केदारनाथ यात्रा’

2019 में भी पीएम मोदी ने ऐसी ही केदारनाथ यात्रा की थी। वहां उन्होंने गुफा में तपस्या की। श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, कोठंडारामस्वामी मंदिर आदि जैसे विभिन्न मंदिरों का दौरा किया था।