PM ने कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र, इस काम को लेकर की प्रशंसा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रशंसा की गई है। इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी लिखा है। बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर ने 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसे लेकर अब पीएम ने पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री की तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश विजयवर्गीय को पत्र में लिखा, मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में वृक्षारोपण महाअभियान के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने से इस महाअभियान की शुरुआत ‘क्लीन’ के साथ ‘ग्रीन’ होने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

देखना सुखद है कि हाल ही में की गई ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की अपील को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हरित धरा बनाने की मुहिम में मध्य प्रदेश की जनता जिस उत्साह से आगे बढ़ रही है वह सराहनीय है। एक भव्य व विकसित भारत की ओर अग्रसर राष्ट्र के सामूहिक प्रयास हरित युग का निर्माण कर रहे हैं।

वृक्षारोपण महाअभियान को समाज के विभिन्न वर्गों की महान विभूतियों से जोड़ने के विचार और इसकी सफलता के लिए व्यापक रणनीति से लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। जन-जन की भागीदारी बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियों के आयोजन और दुनियाभर के भारतवंशियों को मुहिम का हिस्सा बनाने की पहल के बारे में जानकर खुशी हुई है।

देश आज प्रकृति की रक्षा के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मुझे विश्वास है कि वृक्षारोपण महाअभियान से देश व समाज में पर्यावरण की बेहतरी के लिए योगदान देने की भावना को बल मिलेगा और एक हरित व स्वस्थ भारत का हमारा संकल्प सिद्ध होगा। वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़े सभी लोगों को भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी के पत्र लिखने पर कैलाश विजवर्गीय ने उनका धन्यवाद किया है। मंत्री ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सारा शहर आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। आपने जो एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया है, उसे इंदौर की जनता ने स्वीकार किया और आपकी प्रेरणा से यह जन संकल्प बन गया है। संभवतः इंदौर विश्व का पहला शहर होगा, जहां एक दिन में 11 लाख और एक सप्ताह में 51 लाख पौधे लगेंगे। सदैव आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए आकांक्षी हूं।