झारखंड के रांची में आज ईडी ने बड़ी छापेमारी करते हुए नोटों की गड्डी के ढेर का खुलासा किया है, जो लगभग 30 करोड़ का बताया जा रहा है। इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा हम किया है। उन्होंने कहा- जो जनता का पैसा खायेगा, उसे जेलकी रोटी चबाना पड़ेगी। बता दे कि यह कार्यवाई झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी के घर हुई है।
"Mountains of currency notes are being found": PM Modi on Jharkhand cash haul
Read @ANI Story | https://t.co/W7oRG7Izxq#PMModi #Jharkhand #Odisha #ED #Ranchi pic.twitter.com/0P3sIAsK9P
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2024
पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर कड़ा हमला
बता दे कि पीएम मोदी आज उड़ीसा में एक चुनावी कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा- आपने इस सेवक को अवसर दिया, मैं तो गरीब का बेटा हूं। मुझे गरीब का दर्द समझ आता है। मैंने कहा मैं रुपया एक भेजूंगा, एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वह जेल की रोटी चबायेगा।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे झारखंड में हुई ईडी की छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा कि, अभी घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोगों का चोरी किया हुआ माल पकड़ रहा है मोदी। मैं चोरी बंद कर दूं। उनकी कमाई बंद कर दूं। उनकी लूट बंद कर दूं, तो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे? लेकिन गाली खाकर भी मुझे यह काम करना चाहिए कि नहीं यह आप बताइए।
मुझे आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं, आपका हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं, इस बात का जवाब आप दीजिए कि मोदी को क्या करना चाहिए। इसलिए मोदी ने जनधन आधार और मोबाइल की ऐसी शक्ति बनाई की लूटपाट बंद हो गया और पैसा सीधा आपके खाते में आ रहा है।