पीएम मोदी को जनता ने नकारा, ‘मन की बात’ पर लाखों dislike

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात दूरदर्शन के साथ ही अन्य कई चैनलों पर भी प्रसारित किया जाता है। इसके साथ ही पीएम का कार्यक्रम पीआईबी, बीजेपी और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दिखाया जाता है।

इस रविवार को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को यूज़र्स की सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा मिली। पीएम के यूट्यूब अकाउंट पर 30 अगस्त, 2020 के ‘Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat with the Nation’ शीर्षक वाले कार्यक्रम को रात 10 बजकर 30 मिनट तक 17 हजार लोगों ने लाइक किया था, जबकि 38 हजार से अधिक लोगों ने इसे डिसलाइक किया था।

यानि लिखे करने वालों से दोगुना डिसलिखे मिले थे। इस बात को असामान्य माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले मन की बात को लेकर दर्शकों का रवैया इतना नेगेटिव नहीं रहता था। ऐसे में चर्चा हो रही है कि आख़िर इसकी वजह क्या हो सकती है।

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने यूट्यूब चैनल पर इसके 4 लाख 90 हज़ार व्यूज़ थे। इस वीडियो पर 19 हज़ार लाइक और 35 हज़ार डिसलाइक थे। इसी तरह पीआईबी के यूट्यूब चैनल पर ‘मन की बात’ पर मात्र 91 हज़ार व्यूज़ थे जबकि लाइक 3.2 हज़ार और डिसलाइक 10 हज़ार थे।