पीएम मोदी का 15 दिसंबर को कच्छ का दौरा, इस प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ

Shivani Rathore
Published on:

प्रधानमंत्री 15 दिसंबर को गुजरात के मशहूर पर्यटन स्थल कच्छ का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कच्छ को बहुत सारी सौगातें देंगे। और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कच्छ में के मांडवी में लगने वाले वाले डिसेलिनेशन प्लांट का शुभारंभ भी करेंगे।अपने कच्छ दौरे में मोदी दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट कच्छ के खावडा में स्थित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार मोदी को सफेद राण में रात रुकवाने की तैयारिओं में लगा हुआ है। कच्छ के इस सफेद राण में होने वाला रण महोत्सव की अपनी अलग ही पहचान है। इस राण महोत्सव में विदेशी भी बड़ी भारी संख्या में आते है। पीएम मोदी रात को सफेद राण में खुले आसमान का लुफ्त उठा सकते है फिर अगले दिन की सुबह को दिल्ली के लिए रवाना हो सकते है।

गुजरात सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के इस दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री के इस दौरे की जानकारी खुद गुजरात सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी। गुजरात के मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल में ट्वीट किया गया कि ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात का दौरा करेंगे जहां वह कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट के लिए भूमि पूजन करेंगे। ‘