दिवाली पर पीएम मोदी ने काशी को दिया 700 करोड़ का तोहफा

Shivani Rathore
Published on:

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा भेंट किया है। पीएम मोदी ने वाराणसी में करीब 700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगो से अलग अलग विषय पर चर्चा की। वही बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति ने वाराणसी के स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा एवं उनसे चर्चा की।

पीएम मोदी ने रविवार रात ट्वीट करके कहा था कि, ‘वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है. सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

लॉकडाउन में पूरी हुई परियोजना
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया की यह सारी परियोजनाओं की खास बात है कि यह सभी कोरोना काल के लॉकडाउन में पीरियड में पूरी हुई है एवं इस योजना का लोकार्पण 9 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा होना है। अभी तक वाराणसी में करीब 10000 करोड़ की परियोजनाएं संचालित है और इन सभी योजनाओं का अगले साल दिसंबर तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

सारनाथ में बढ़ेगा पर्यटन
भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ के धामेक स्तूप सारनाथ में सबसे मुख्य आकर्षण होगा लाइट शो इसमें वॉइस ओवर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में है। . कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इससे न केवल पर्यटकों और बौद्ध धर्म को मानने वालों को काफी अच्छा लगेगा, बल्कि वाराणसी की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोतरी होगी।