पीएम मोदी ने विदेश यात्रा पर उड़ाए इतने करोड़, 2015 से अब तक घूमे 58 देश

Share on:

नई दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र जारी है और इसी दौरान विपक्ष की ओर से पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर भी सवाल उठा था, ऐसे में अब पीएम मोदी की विदेश यात्रा के खर्च की जानकारी भी सामने आ चुकी है. विदेश मंत्रालय द्वारा संसद में जानकारी देते हुए कहा गया है कि 2015 से लेकर अब तक पीएम मोदी द्वारा 58 देशों का दौरा किया गया है. वहीं खर्च की बात की जाए तो इस दौरान पीएम की विदेश यात्रा पर 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

बता दें कि नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देश के पीएम बने थे. 2015 से उनके विदेश दौरे के खर्च की जानकारी दी गई है. पीएम ने इस दौरान कई देशों के साथ संबंध मजबूत किए हैं. साथ ही कई देशों के साथ बड़े समझौतों पर भी बात बनी है. ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, डिफेंस समेत अन्य बड़े इनमे शामिल है.

बता दें कि कोरोना काल के बाद से पीएम मोदी द्वारा कोइ विदेश यात्रा नहीं की गई है और न ही किसी विदेशी नेता ने भारत का दौरा किया है. आखिरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी 2020 में भारत आए थे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और उनके दामाद भी मौजूद थे.