नई दिल्ली : देश में बढ़ते-घटते कोरोना के आंकड़ों के बीच आज पीएम मोदी ने इससे उत्पन्न हालातों का जायज़ा लिया. इसके लिए प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस वैश्विक महामारी की स्थिति और वैक्सीन की स्थिति, वितरण, प्रशासन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली. इस दौरान पीएम के साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहें.
बैठक में मौजूद अधिकारियों से इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना वायरस की वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि जल्दी से जल्दी पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन का वितरण किया जा सके. साथ ही पीएम मोदी ने अधिकारियों से सुचारू रुप से वितरण होने और इसके चुनाव प्रबंधन के अनुभव का इस्तेमाल किए जाने संबंधित महत्वपूर्ण बात भी कही.
पीएम मोदी ने अधिकारियों को इस बात से आगाह कराया कि कोरोना की वैक्सीन के वितरण और प्रबंधन के लिए चुनाव और आपदा प्रबंधन के अनुभव को उपयोग में लाना होगा. पीएम ने माना कि कोरोना वैक्सीन के वितरण में सभी राज्यों, सिविल सोसाइटी के संगठनों, स्वयंसेवकों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों केंद्रशासित प्रदेशों आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.