अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा, ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

Share on:

लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम में अब ज्यादा दिन बाकि नहीं है। ऐसे में अयोध्या की सजावट के साथ साथ कोरोना से सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए र्क बड़े नेता भी अयोध्या आएंगे। इसी बीच अयोध्या में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यहां के डीआईजी दीपक कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा को जुटने नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य नेताओं और अयोध्यावासियों के लिए भी उन्होंने बताया कि जितने भी र जितने भी आमंत्रित मेहमान आएंगे उन सबकी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरीके से चाक-चौबंद हैं। चाहे मेहमान हों, वीवीआईपी हों या फिर आम अयोध्यावासी सभी को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

इसके अलावा सुरक्षा के नजरिए से भूमिपूजन के मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से पहले किसी को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की भी तैयारी की जा चुकी है।