MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दौर में है। कल के बाद से सब कुछ थम जाएगा, लेकिन इससे पहले राजनीतिक दल के बड़े नेता अपना पूरा जोर आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रदेश में ताबडतोड दौर देखने को मिल रहे हैं। आज शाम को उनका इंदौर में रोड शो है।
इससे पहले वे शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, पीएम ने कहां कि, आप 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी जब पूरे शान से कमल खिलेगा। एक और जहां बीजेपी डेढ़ सौ प्लस सीट की बात कर रही है।
तो वहीं विपक्ष में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे राहुल गांधी भी डेढ़ सौ सीट का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरह से मैं देख रहा हूं कि लोगों के बीच में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है यह संकेत है कि एक बार फिर प्रदेश में कमल खिलने वाला है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि, प्रदेश में ऐसी आंधी चल रही है जो राज्य में कांग्रेस के तंबू को उखाड़ फेंकेगी। जनता के बीच में पीएम मोदी ने कहा कि, भारत अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है। यही कारण है कि बाहर की कंपनियां भारत में निवेश करने को बेताब है हमने भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलवाई है हमारे विकास की सब जगह सराहना हो रही है।
पीएम ने कहा, ‘अपने तीसरे कार्यकाल में, मैं देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जाऊंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि शाजापुर जिले को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक खाद्य प्रसंस्करण पार्क बनाया जा रहा है और इससे किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
इस दौरान वे विपक्ष पर भी जमकर हमला बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि, पार्टी जहां भी सत्ता में आती है वहां भ्रष्टाचार करती है और देश में केवल एक परिवार के कल्याण के लिए काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया, ”कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा लूटना, लूटना और लूटना तथा अत्याचार, अत्याचार और अत्याचार करना है और वह केवल नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करती है।