देश की बेटियों के नाम पीएम मोदी का बड़ा संदेश, कहा- शादी की सही उम्र पर जल्द लेंगे फ़ैसला

Akanksha
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश की बेटियों को संबोधित करते हुए उन्हें एक बड़ा संदेश दिया. पीएम ने कहा कि, ”देश में पहली बार पढ़ाई के लिए बेटियों को ग्रॉस एनरॉलमेंट रेश्यों बेटों से भी ज्यादा हो गया है. बेटियों की शादी की उचित उम्र क्या हो, यह तय करने के लिए भी जरूरी चर्चा चल रही है. मुझे देशभर की ऐसी जागरूक बेटियों की तरफ से चिट्ठियां भी आती हैं कि जल्द से जल्द से फैसला करें. वे पूछती हैं कि कमिटी का फैसला अभी तक आया क्यों नहीं ? मैं उन सभी बेटियों को आश्वासन देता हूं कि बहुत ही जल्द रिपोर्ट आते ही उस पर सरकार कार्रवाई करेगी.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों के नाम यह बड़ा सन्देश खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. बताया जा रहा है कि, यह बड़ा कदम उठाये जाने के पीछे सरकार का मकसद मातृ मृत्युदर (Maternal mortality rate) को कम करना है.

लाल किले से भी आवाज उठा चुके हैं पीएम मोदी…

पीएम मोदी ने भारत के 74वें स्वतन्त्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि, बेटियों में कुपोषण समाप्त हो, बेटियों के विवाह की सही आयु क्‍या हो, इन्हें निश्चित करने के लिए एक कमेटी का अगाथान किया गया है. जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.