देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी के ‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल’ में अपनी ध्यान साधना को पूरा कर लिया है, जो 45 घंटे से जारी थी। ध्यान साधना के दौरान पीएम मोदी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर रखे थे, जिसमें आध्यत्म के प्रति उनका भाव अलग ही झलक रहा था।
30 मई से पीएम मोदी ध्यान-साधना में थे लीन
गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले महीने 30 मई यानी गुरुवार से ध्यान साधना में लीन थे। अपने ध्यान की शुरुआत पीएम ने सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शुरू की थी, जो आज पूरी हुई।
#WATCH | PM Modi ends two-day-long meditation at Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari, Tamil Nadu pic.twitter.com/TY7snigzZI
— ANI (@ANI) June 1, 2024
जैसा कि आप सभी जानते है कि ‘सूर्य अर्घ्य’ देने को लेकर बताया जाता है कि यह एक आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी परंपरा है, जिसमें सूर्य देव को एक लौटे से जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। इसी कड़ी में पीएम ने एक लौटे जल से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपते हुए अपनी ध्यान साधना शुरू की थी।
ध्यान-साधना के दौरान ये थी खासियत
पीएम मोदी की ध्यान साधना से जुडी एक खास बात यह थी कि जिस दौरान ‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल’ में मोदी ध्यान कर रहे थे। उस दौरान किसी भी तरह की पाबंदी लोगों के आने-जाने पर नहीं लगाई गई थी। सभी लोगों का मेमोरियल में आना-जाना लगातार जारी रहा. उसके बावजूद पीएम मोदी को ध्यान साधा में लीन होते हुए देखा गया।