प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 13 फरवरी को UAE जाएंगे। बता दें 2015 में 34 साल के समय अंतराल के बाद UAE का दौरा करने वाले भारत के पहले वह प्रधानमंत्री थे। तब से लेकर उनकी फरवरी 2024 की यात्रा उनकी ये 7 वीं यात्रा होगी। बताया जा रहा है उनकी इस यात्रा के बाद भारत-यूएई संबंधों में काफी सुधार हुआ है और अब दोनों देशों के लाभ के लिए आपसी समझ और मित्रता की महान ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। यहां पर PM मोदी एक मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
बता दें संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया के सबसे बड़े भारतीय लोगों का सपना अपने PM मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलना और सुनना सफल होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वागत 13 फरवरी की शाम को अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करने की योजना बनाई जा रही है।
दरअसल, दोनों देशों के बीच भारतीय रुपए और UAE की मुद्रा दिरहम में कारोबार के लिए समझौता हुआ है। बता दें भारत और UAE के बीच पहला मुक्त व्यापार समझौता हुआ है। UPI और UAE के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म की लिंकिंग को भी मंजूरी है। आपसी कारोबार को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक ले जाने पर सहमति बनी है। UAE की ऐसी मानता है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।