अमित शाह के बाद PM Modi करेंगे मध्यप्रदेश का दौरा, शिवराज बोले- लगेगी सौगातों की झड़ी

Deepak Meena
Published on:

MP News: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने बताया है कि 12 अगस्त को एक बार फिर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान पीएम मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। साथ ही वे बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना समेत कई विकास परियोजना की सौगात देने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर अभी से ही तैयारियां जोर-शोर से चालू हो चुकी है।

पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि, पीएम प्रदेशभर में चल रही संत रविदास समरसता यात्राओं के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सागर में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इस स्मारक का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।