5 नवंबर को PM मोदी जाएंगे केदारनाथ, Indore में 20 मंदिरों में होंगे कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर 03 नवम्बर, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm narendra modi ) 5 नवंबर, 2021 को केदारनाथ में महान भारतीय संत और धर्मशास्त्री आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर, सभी बारह ज्योतिर्लिंगों, चार ज्योतिषपीठों और उनके जन्म स्थान पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आचार्य शंकर के जन्म स्थान कालडी (केरल) के साथ-साथ आचार्य शंकर द्वारा स्पर्श किये गये सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे राज्य शासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन करें।

इस दौरान आचार्य शंकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाये। शिव तथा आचार्य शंकर का अभिषेकम्, शंकराचार्य विरचित स्तोत्रों का पाठ, भाष्य ग्रंथों का पारायण भी किया जाये। प्रधानमंत्री जी के द्वारा केदारनाथ में आचार्य शंकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया जाये। उक्त कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आध्यात्मिक संगठनों के समन्वय से आयोजित किया जाये।

इंदौर जिले में 4 मंदिरों में होंगे कार्यक्रम
राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम आयोजन के स्थानों की सूची में इंदौर के परदेशीपुरा स्थित महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव, देवगुराड़िया स्थित शिव मंदिर तथा सांवेर रोड स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर शामिल है।

संभाग में ओमकारेश्वर सहित अन्य मंदिरों में भी होंगे कार्यक्रम
इसी प्रकार इंदौर संभाग के खण्डवा जिले के ओमकारेश्वर मंदिर तथा रामेश्वर शिव मंदिर, बंडवानी जिले के श्री रामकुलेश्वर मंदिर तथा ओझर स्थित श्री शिव टेकरी, बुरहानपुर जिले के मोहना संगम गुप्तेश्वर महादेव मंदिर तथा बहादरपुर स्थित महादेव मंदिर, आलीराजपुर जिले के पंचेश्वर महादेव मंदिर तथा जोबट स्थित शिव मंदिर, झाबुआ जिले के देवझीरी शिव मंदिर तथा मनकामनेश्वर शिव मंदिर, धार जिले के धारेश्वर मंदिर तथा बोधकेश्वर महादेव मंदिर तथा खरगौन जिले के विद्यालय माहिष्मती मंदिर, महेश (माहिष्मती) मंदिर, मंडलेश्वर मंदिर तथा महेश्वर मंदिर शामिल है।